श्रीनगर, फरवरी 7 -- श्रीनगर में नवनिर्वाचित महापौर आरती भंडारी और पार्षदों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। एडीएम अनिल गबरियाल ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर आरती भंडारी समेत 40 पार्षदों ने शपथ ग्रहण ली। एडीएम पौड़ी गबरियाल ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महापौर आरती भंडारी ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो वायदे किए थे, उन्हें तत्परता और पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया जायेगा। कहा कि नगर निगम में शामिल गांवों का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए वह जल्द ही धरातल पर उतर कार्य शुरू करेंगी। कहा कि श्रीनगर को ग्रीन सीटी बनाने का उन्होंने जो संकल्प लिया है उसे वह पूरा करके दिखायेंगी। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष कृष्णानंद मैठा...