गया, नवम्बर 2 -- विधानसभा चुनाव को लेकर श्रम संसाधन विभाग की पहल पर शहर के होटल संचालकों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। 11 नवबंर चुनाव के दिन होटल, लॉज और रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारियों व कामगारों को वेतन के साथ अवकाश दिया जाएगा ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। रविवार को होटल एसोसिएशन बोधगया की बैठक होटल डेल्टा में हुई, जिसमें श्रम विभाग के अपर आयुक्त ने होटल और प्रतिष्ठान संचालकों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी श्रमिकों को मतदान करने का अवसर मिलना चाहिए। विभाग के आग्रह पर शहर के अधिकांश होटल व्यवसायियों ने इसे स्वीकार किया और चुनाव के दिन अपने कर्मियों को सवेतन अवकाश देने का निर्णय लिया। होटल एसो. अध्यक्ष जय सिंह व महासचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह निर्णय न केवल लोकतंत्र को मजबूत करेगा, बल्कि कर्मचारियों मे...