रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- खटीमा, संवाददाता। अधिवक्ता बार एसोसिएशन चुनाव के दिन अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद में मुकदमा दर्ज होने के कारण अधिवक्ता दो गुटों में बंट गए हैं। एक अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ता पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। इससे आक्रोशित होकर पीड़ित अधिवक्ता ने अधिवक्ताओं के साथ पुलिस का घेराव किया। अधिवक्ता इलियास सिद्दीकी, मोनिस सिद्दीकी पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के अधिवक्ता महेंद्र सिंह राणा की तहरीर पर मारपीट एवं अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे आक्रोशित होकर शुक्रवार को इलियास सिद्दीकी के समर्थन में वकीलों ने पुलिस का घेराव किया और दूसरे पक्ष के अधिवक्ता पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की। महेंद्र सिंह राणा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 22 नवंबर को अधिवक्ता इलियास सिद्दीकी एवं शाहनवाज सिद्दीकी, मोनिस सिद्दीकी ने उनक...