सहरसा, नवम्बर 5 -- सहरसा। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग, पटना द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के तहत जिला में निर्धारित मतदान तिथि 06 नवम्बर गुरुवार को सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार जिलान्तर्गत आने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में मतदान के दिन अवकाश रहेगा। यह अवकाश सवैतनिक की श्रेणी में रहेगा, ताकि संबंधित क्षेत्र के सभी मतदाता निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिला प्रशासन ने बताया कि यह आदेश राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जारी किया गया है। इस अवधि में विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूर्णतः स्थगित रहेगा तथा जहा आवश्यक हो, वहा विद्यालय भवनों का उपयोग मतदान के...