जहानाबाद, नवम्बर 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए विद्युत आपूर्ति जहानाबाद के द्वारा चुनाव के दिन 11 नवंबर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता नंदलाल चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन विद्युत आपूर्ति मोनिटरिंग हेतु जिला स्तर पर प्रमंडलीय कंट्रोल रूम बनाई गई है जिसका मोबाइल संख्या 7369009781 है। इसके अलावा फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर -7033095806 भी कार्यरत रहेगा। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर अनवरत विद्युत आपूर्ति हेतु बूथवार तथा फीडर वार विद्युत कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक बूथ पर विद्युत्त विभाग के प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों का मोबाइल नंबर भी लगाया गया है। प्रत्येक डिस्पैच सेंटर के लिए कनीय विद्...