बक्सर, नवम्बर 10 -- कार्य एक सप्ताह से कार्यालय बंद रहने से लोगों का कार्य बाधित था कर्मियों के नहीं रहने से निराश होकर अपने -अपने गांव लौट गए फोटो संख्या- 02, कैप्सन- सोमवार को नावनागर में बंद पड़ा बीडीओ का चैंबर। नावानगर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के चार दिन बाद भी नावानगर प्रखंड व अंचल कार्यालय कर्मी काम पर नहीं लौटे हैं। पहले फेज का चुनाव गुरुवार को ही समाप्त हो गया। मतगणना आगामी 14 नवंबर को है। बावजूद प्रखंड व अंचल कार्यालय में वीरानी छाई हुई है। सोमवार को बीडीओ, सीओ सहित अन्य सभी अधिकारी व कर्मियों के कमरे में तला झूल रहा था। पिछले एक सप्ताह से कार्यालय बंद रहने से लोगों का कार्य बाधित था। जिसको लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर काफी संख्या में फरियादी पहुंचे हुए थे। लेकिन, कार्यालय में अधिकारी व कर्मियों के नहीं रहने से सभी निराश...