लखीसराय, नवम्बर 8 -- सूर्यगढ़ा। 6 नवंबर को हुए विधानसभा के आम निर्वाचन चुनाव के बाद भी लोगों की परेशानी नहीं घटी है। कई लोगों ने बताया कि अंचल कार्यालय में शुक्रवार को भी कई कर्मी देर से आए या अनुपस्थित थे। इससे उन्हें वापस लौटना पड़ा। बता दें कि चुनाव के कारण कर्मी चुनाव कार्य में थे और कार्यालय का काम बंद था। ऐसे में लोग कार्यालय का चक्कर लगाकर वापस चले जा रहे हैं। गुरुवार को चुनाव समाप्ती के बाद शुक्रवार को भी कार्यालय में पदाधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति कम रही जिससे लोगों को परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...