बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- शुक्रवार से सफारी का संचालन पहले की तरह राजगीर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के कारण गुरुवार को नेचर व जू सफारी में पर्यटकों की इंट्री बंद रहेगी। शुक्रवार से अन्य दिनों की तरह इसका संचालन शुरू हो जाएगा। डीएफओ राजकुमार एम ओर जू सफारी के निदेशक रामसुंदर एम ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारु, शांतिपूर्ण व सुरक्षित संपन्न कराना जरूरी है। प्रशासनिक तैयारी और सुरक्षा को देखते हुए सफारी को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने पर्यटकों से सहयोग करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...