बागेश्वर, सितम्बर 23 -- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव में ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत, प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन संपन्न हो गए हैं। अभी तक कई लोगों ने आय-व्यय का हिसाब जमा नहीं किया है। ऐसे लेागों को राज्य निर्वाचन आयोग ने कारण बाताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही 20 दिन के भीतर जमा करने के निर्देश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) आशीष भटगांई ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के आधार पर नोटिस की प्रति समस्त विकासखंडों भेजी जा चुकी हैं। जिन उम्मीदवारों को यह नोटिस मिला है या जिन्हें यह प्राप्त होने वाला है, उन्हें 20 दिनों के भीतर अपना चुनावी खर्च का विवरण जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबंधित विकास ख...