खगडि़या, सितम्बर 16 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया प्रखंड क्षेत्र के माड़र दक्षिण में जनसुराज द्वारा कार्यक्रम का सोमवार को आयोजन किया गया। इस दौरान जनसुराज नेत्री जयंती पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए अपने विकासपरक विज़न को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि स्थायी और समावेशी विकास का अवसर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता वर्षों से बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल मुख्य समस्याएं है। अगर वे चुनाव जीतकर आती है तो इन सब समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव हम सबका चुनाव है। विकास अब कोई सपना नहीं, हमारा अधिकार है। इसलिए सत्ता परिवर्त्तन जरूरी है। इस मौके पर समाजसेवी सुमन पटेल, पार्टी नेता कमलेश पटेल, रामचंद्र सदा, राज कुशवाहा, व...