बक्सर, दिसम्बर 2 -- पेज तीन के लिए ----- समारोह अवर निर्वाचन अधिकारी की डीएम ने विशेष रुप से की सराहना सेतु निर्माण के क्रम में नल-नील के योगदान की महत्ता का उदाहरण बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम चुनाव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मियों को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसके लिए डीएम के निर्देश पर जिला निर्वाचन शाखा ओर से सर्किट हाउस में डी-ब्रीफिंग सह सम्मान समारोह व रात्रि भोज का आयोजन किया गया। दरअसल, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के सफलतापूर्वक सम्पन्न को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के नोडल अधिकारी, एआरओ व पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हालांकि एसआईआर और विस चुन...