फरीदाबाद, सितम्बर 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गांव सिरोही में छह सितंबर की रात पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें करीब दस लोग घायल हो गए। वारदात के करीब 14 दिन बाद धौज थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार घायलों में गांव सिरोही निवासी जफरू और उनके परिवार के सदस्य हैं। पीड़ित जफरू ने अपनी शिकायत में पुलिसको बताया है कि छह सितंबर को रात करीब साढ़े आठ बजे परिवार के दो लड़के असलम और जब्बा का गांव के ही आलिम व तालिम से झगड़ा हो गया था। इसको लेकर सलमान उर्फ खान, आमीर, मूफिद, मुवीन, मुकीन, सज्जी, सैफ अली अजरू आदि ने उनके घर पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। साथ ही कार व घर में रखे सामानों को तोड़ दिए। इसमें परिवार के करीब दस लोग घायल हो गए। बताया...