मुंगेर, अक्टूबर 6 -- तारापुर,निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। हरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। हरपुर थानाध्यक्ष सत्यम कुमार ने टेटियाबंबर बीडीओ के साथ क्षेत्र के करीब 12 मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण कर सुरक्षा व आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति,पहुंच मार्ग, विद्युत व संचार सुविधा, पेयजल व्यवस्था तथा शौचालयों की उपलब्धता का जायजा लिया। साथ ही, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष सत्यम कुमार ने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य निष्पक्ष,पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव कराना है। उन्होंने क्षेत्रवा...