मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम के आदेश पर पूर्वी किला गेट के समीप स्थित इण्डोर स्टेडियम में ईवीएम का एफएलसी (फस्ट लेवल चेकिंग) का काम प्रशासनिक देखरेख में कराया जा रहा है। वहीं मतदान केन्द्रों पर मूलभुत सुविधा का सर्वे संबंधित आरओ की देखरेख में कराया जा रहा है। 165-मंुगेर विधानसभा में पड़ने वाले 347 मतदान केन्द्रों पर आरओ सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक के नेतृत्व में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, पैम्प, निकास द्वार की व्यवस्था का सर्वे कराया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमार अभिषेक ने बताया कि प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का सर्वे के लिए लगा...