भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। चुनाव को लेकर पुलिस हर स्तर पर तैयारी कर रही है। चुनाव के दौरान पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की कमी न रहे इसको लेकर भी पहल की जा रही है। डीजीपी विनय कुमार ने सामान्य प्रकृति वाले मामले में निलंबित पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निलंबन मुक्त करने को कहा है। इसको लेकर उन्होंने भागलपुर सहित सभी जिलों के एसएसपी/एसपी और रेंज आईजी व डीआईजी को निर्देश दिया है। उनके निर्देश पर पुलिस वालों को निलंबन मुक्त करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। जिला और रेंज स्तर पर समीक्षा कर निर्णय लेने को कहा डीजीपी ने जिलों के एसपी और रेंज आईजी व डीआईजी को निर्देश दिया है कि वे निलंबित पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को निलंबन मुक्त करने से पहले अपने अपने स्तर पर गहराई से समीक्षा करें और घटना की प्रकृ...