भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और बिना विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुए चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए अवैध हथियार की तस्करी पर रोक लगाना जरूरी है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है। भागलपुर सहित सभी जिलों को अवैध हथियार के निर्माण कार्य और तस्करी से जुड़े लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिन जगहों पर पहले मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है उन जगहों पर विशेष नजर रखने और गिरफ्तारी के बाद जेल से छूटे आरोपियों की गतिविधि पर भी कड़ी नजर रखने को कहा गया है। चुनाव आते ही सक्रिय हो जाते हैं तस्कर, दूसरे राज्य से आता है रॉ मटेरियल चुनाव नजदीक आते ही हथियार तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। भागलपुर जिले की बात करें तो प्रत्येक चुनाव के दौरा...