मधुबनी, सितम्बर 26 -- लदनियां,निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने की। प्रभारी बीईओ अमितेश कुमार की उपस्थित में आयोजित इस बैठक में मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। बीडीओ ने प्रधानाध्यापकों से मतदान केंद्रों पर स्थित पेयजल, बिजली, रैंप व शौचालयों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। बीडीओ ने चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ...