मधुबनी, अक्टूबर 29 -- समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुये रेल मंडल में प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार ने आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया को टीम गठित कर अभियान चलाने का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अविनाश करोसिया के नेतृत्व में टीम गठित कर रेलमंडल के विभिन्न स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। टीम में उपनिरीक्षक पी के चौधरी, उपनिरीक्षक श्याम सुंदर कुमार, आरक्षी अजीत कुमार राय सहित अन्य शामिल हैं। टीम ने समस्तीपुर स्टेशन के एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल एरिया व रेल कारखाना की तरफ आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की। इससे कुछ देर तक प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी रही। ...