बांका, अक्टूबर 7 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार द्वारा बिहार विधानसभा सभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करते ही प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। 6 अक्टूबर सोमवार की शाम चुनाव के तिथि की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता को लेकर एक तरफ जहां प्रशासनिक गतिविधियां भी तेज हो गई, वहीं राजनीतिक दलों में भी सरगर्मी तेज हो गई है। रजौन के सीओ, बीडीओ ने रजौन बाजार सहित आस पास के क्षेत्रों में लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स आदि को हटाने के काम को अंजाम देना शुरू कर दिया है। सेक्टर पदाधिकारियों को भी 24 घंटे के अंदर क्षेत्र से बैनर आदि हटाने और आदर्श आचार संहिता के नियमों को पालन कराने हेतु अपने स्तर से भी सजग रहने का निर्देश भी देर शाम को ही जारी कर दी है। सरकार...