मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग के प्रेस ब्रीफ के बाद सोमवार की शाम से शहर में सड़कों, ओवरब्रिज और पोल आदि पर लगे राजनीतक दलों के बैनर पोस्टर को उतारना शुरू कर दिया गया। शहर में नगर निगम की टीम अलग-अलग इलाके में रात तक बैनर पोस्टर उतारती रही। स्थानीय थानों की पुलिस ने भी इसमें सहयोग किया। इसके अलावा ग्रामीण इलाके के थानों की पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधियों व चौकीदारों के सहयोग से चौक-चौराहों और घरों पर लगे राजनीतिक दलों और संभावित उम्मीदवारों के बैनर पोस्टर उतारे। कल तक सभी बैनर पोस्टर उतार लिए जाएंगे। आचार संहिता लागू होने के बाद बैनर, पोस्टर दिखने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। सभी दलों एवं पार्टी कार्यालयों में भ...