बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- बलिया। सोमवार की शाम चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बलिया में लगाये गये सरकारी एवं राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत प्रखंड एवं अंचल, अनुमंडल, नगर परिषद, अस्पताल परिसर एवं सड़क किनारे लगाये गये विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर हटाए जा रहे हैं। वहीं, आचार संहिता लगने के बाद राजनीतिक दलों में भी हलचल बढ़ गयी है। विभिन्न चौक-चौराहों से लेकर चाय की दुकानों पर चुनाव आयोग द्वारा दो चरण में चुनाव कराने की घोषणा को सराहा जा रहा है। बताया जाता है कि चुनाव आयोग के द्वारा आगामी 6 नवम्बर एवं 11 नवम्बर को चुनाव व 14 को मतगणना कराये जाने की घोषणा की गई है। साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण यानी 6 नवम्बर को मतदान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...