भभुआ, अक्टूबर 6 -- नगर परिषद, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष सड़क पर उतरकर हटवाए होर्डिंग्स विभिन्न राजनीतिक दलों और योजनाओं के लगाए गए थे होर्डिंग्स और पोस्टर (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार की शाम विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा किए जाने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला में निर्देश पर पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर सड़क पर उतर गए। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ पुरुषोत्तम सिंह व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ जेसीबी व नगर परिषद के कर्मियों के माध्यम से शहर की सड़कों के किनारे लगाए गए बैनर-पोस्टर व होर्डिंग को हटवाया। इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से की गई। कलेक्ट्रेट के अंदर व बाहर जिला प्रशासन द्वार...