भभुआ, अक्टूबर 6 -- कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव कराने का आमजनों को दिया संदेश खरेंदा, पुनाव, सिझपुरा, तरांव, सोनाव, हुड़री, हुड़रा व अन्य गांवों में भ्रमण (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार की शाम चुनाव की घोषणा करते ही पुलिस प्रशासन सख्त हो गया। एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर क्षेत्र में चौकसी बरती जाने लगी। वाहनों की जांच तेज कर दी गई। गश्त बढ़ा दी गई। इन सब के बीच बेलांव थानाध्यक्ष चन्द्रप्रभा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में सोमवार की शाम फ्लैग मार्च किया। पुलिस अफसर व जवानों ने खरेंदा, पुनाव, सिझपुरा,, तरांव, सोनाव, हुड़री, हुड़रा सहित कई गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की कि वह भयमुक्त रहें। किसी भी अफवाह या भ्रामक प्रचार से बचें। किसी के दबाव म...