मधेपुरा, अक्टूबर 7 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। जिला प्रशासन ने जिले के सभी चार विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारी तेज कर दी है। चुनाव को लेकर सोमवार को डीएम तरनजोत सिंह ने प्रेसवार्ता कर चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने बताया कि जिले की सभी चार विधानसभा सीट आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा के लिए प्रथम चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 10 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर को की जाएगी। अभ्यर्थी 20 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी। डीएम ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी विधानसभा के ल...