मेरठ, मार्च 16 -- मेरठ। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले मेरठ जिले में लोकार्पण, अनावरण, शिलान्यास की झड़ी लग गई। शुक्रवार तक नगर निगम, मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा), पीडब्लूडी, आरईएस और दूसरे विभागों से करीब 500 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और अनावरण कार्यक्रम हुआ। सबसे अधिक नगर निगम से करीब 200 कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास चंद दिनों में हुआ है। कई कार्य टेंडर प्रक्रिया में हैं। विभागों का दावा है कि ऐसा इस कारण किया गया है कि चुनाव की घोषणा के बाद 31 मार्च तक कोई पैसा लैप्स न हो जाए। ऐसे में एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है। आचारसंहिता लागू होने से पहले शुक्रवार को शहीद स्मारक पर मेडा की ओर से अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। वहीं, मेडा, पीडब्लूडी ने बागपत रोड से रेलवे रोड के बीच लिंक मार्ग नि...