मधुबनी, अक्टूबर 8 -- फुलपरास,एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पुलिस प्रशासन कमर कस लेने के लिए कसरत शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर मंगलवार देर शाम थाना पुलिस ने एसएसबी बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल कर लोहिया चौक ब्लॉक चौक,दुर्गा स्थान सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों से होते हुए वापस लौट गई। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुअनि निरंजन कुमार, पुअनि मनोज कुमार,पुअनि अभिमन्यु पासवान आदि कर रहे थे। जबकि एसएसबी के डेढ़ दर्जन पुलिस बल सहित थाना के कई पुलिस अधिकारी पुलिस बल एवं चौकीदार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...