पटना, सितम्बर 28 -- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य भर की सड़कों से राजनीतिक दलों के पोस्टर-बैनर हटा दिये जाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव के दौरान तैनात होने वाले निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही वे अपनी कार्रवाई शुरू कर देंगे। राजनीतिक दलों के सभी बैनर एवं पोस्टर सार्वजनिक स्थलों से हटाने की कार्रवाई करेंगे। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को इसके लिए प्रशिक्षण के दौरान हिदायत भी दी गई है। बिना अनुमति किसी सरकारी व निजी भवनों पर पोस्टर व बैनर लगाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वोट हासिल क...