बांका, अक्टूबर 13 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे व अंतिम चरण में 11 नवंबर को चुनाव होना है। जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। लेकिन चुनाव का शंख्नाद होने के बाद भी राजनीति पार्टी से जुडे संभावित प्रत्याशियों का टिकट कंफर्म नहीं हो सका है। अब भी वे बेटिकट हैं। जबकि यहां 13 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिससे यहां उहापोह की स्थिति बनी हुई है। कोरोना काल के साये में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो, यहां पांचो विधानसभा क्षेत्र से 62 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। यहां बांका विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। इसमें बीजेपी, राजद, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, जनता पार्टी एवं 4 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी के उम्मीदवारों के अलावे 4 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे। अम...