किशनगंज, अक्टूबर 7 -- किशनगंज, वरीय संवाददाता बिहार विधानसभा आम चुनाव की घोषणा सोमवार को हो चुकी है। लेकिन किशनगंज जिले के 4 विधानसभा में महागठबंधन, एनडीए, जनसुराज, एमआईएम सहित अन्य दलों के प्रत्याशी के नामों की पार्टी द्वारा अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। हालांकि कुछ दिनों बाद सभी दल अपने पार्टी के प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर देंगे। फिलहाल किसको टिकट दिया जाए पार्टी पर इसका मंथन चल रहा है। संभावित प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक के बायोडाटा व अन्य फिडबैक पर मंथन जारी है। हालांकि जिस सीट पर निवर्तमान विधायक हैं, वहां उस पार्टी से निवर्तमान विधायक को टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि दो विधानसभा सीट पर निवर्तमान विधायक के भी टिकट कटने की चर्चा है। इस चर्चा की सच्चाई कितनी है कुछ दिन में स्पष्ट हो जाएगा। उनका टिकट कटता है या ...