भागलपुर, अक्टूबर 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पीरपैंती में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। दूसरी तरफ प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्र के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से सीएपीएफ, सीआरपीएफ ने फ्लैग मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। जबकि फ्लैग मार्च में शामिल सभी पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स ने लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उधर पीरपैंती थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...