पूर्णिया, सितम्बर 24 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना पुलिस-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक महानंदा सभागार में आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर आदर्श आचार संहिता के तहत किये जाने वाले प्रथम कार्यों पर प्रकाश डाला गया। समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित सभी मतदान केंद्रों का एएमएफ, अर्धसैनिक बलों का आवसान, चेक पोस्ट का अधिष्ठापन, डिस्पैच सेंटर आदि की पूर्व तैयारी हर हाल में सुनिश्चित करेंगे। बै...