अररिया, नवम्बर 10 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव का प्रचार रविवार की शाम 6 बजे थम गया। अंतिम दिन सभी दलों के बड़े नेता, कार्यकत्र्ता और प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी और उनके समर्थक गांव व टोला मोहल्ला में घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। अब प्रत्याशी के द्वारा न तो कई सभा कर सकेंगे और न ही वाहनों में लगे भोंपू ही बजा पाऐंगे। इस प्रकार चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों की ओर से जिल निर्वाचन अधिकारी से ली गई वाहनों का परमिशन खत्म हो गई। अब प्रत्याशियों को अलग से वाहन का परमिशन लेना होगा। कई दिनों से चल रहे चुनावी शोर से लोगों को राहत मिलेगी। सोमवार का दिन और रात प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिय महत्वपूर्ण दिन है।...