बांका, नवम्बर 7 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चुनाव कार्य में लापरवाही और असहयोगात्मक रवैया अपनाने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय कुसुमगढ़वा, चान्दन के शिक्षक इंद्रजीत पासवान को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, निलंबन की कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका के आदेश पर की गई है। आरोप है कि इंद्रजीत पासवान को चुनाव ड्यूटी में पीठासीन पद पर प्रतिनियुक्त किया गया था। इसके बाद विभाग द्वारा जारी दूसरे पत्र को उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए लेने से इंकार कर दिया। विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके जवाब में उन्होंने चिकित्सकीय आराम की बात कही। हालांकि, उन्हें मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया, जहां रिपोर्ट में उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और वरीय अधिकारियों के निर्द...