आरा, नवम्बर 28 -- आरा, हिप्र.। विधानसभा चुनाव के कार्य में प्रतिनियुक्त हेडमास्टर, शिक्षक व शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति पत्र को रद्द करते हुए अपने मूल स्कूल में 24 घंटे के अंदर योगदान के लिए डीईओ ने आदेशित किया है। चुनाव को देखते हुए जिले के सभी प्रखंडों से बहुत सारे हेडमास्टर, शिक्षक व शिक्षिका का निर्चाचन कार्य के लिए निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की ओर से विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्ति की गयी थी। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। कुछ हेडमास्टर, शिक्षक व शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति यथावत बनी हुई है। इससे स्कूल में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...