भागलपुर, नवम्बर 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के विभिन्न विभागों और केंद्रों में तैनात दिन और रात्रि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मी नौ से 12 नवंबर तक चुनाव ड्यूटी में जाएंगे। इस कारण अस्थायी व्यवस्था के तहत 12 कर्मियों के प्रतिस्थानी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। 13 नवंबर के बाद अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्त कर्मी अपने पूर्व निर्धारित स्थान पर ही कार्यों का निष्पादन करेंगे। जिनकी प्रतिनियुक्ति हुई है, उन्हें संबंधित विभाग के प्रधान और प्रहरी इंचार्ज छोटे लाल यादव को योगदान देंगे। इसकी अधिसूचना शुक्रवार को कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी कर दी है। साथ ही कर्मियों से कहा गया है कि यदि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो संबंधित कर्मियों की जिम्मेवारी होगी। जिन्हें प्रतिनियुक्त किया गया लालू मंडल अंकेक्षण शाखा द...