आरा, अक्टूबर 11 -- -इस साल छठ महापर्व पर एक जगह फलों की खरीदारी नहीं होगी आसान, बढ़ सकती है महंगाई -व्यापारियों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की उठाई मांग, कुछ व्यापारी किराये पर ले रहे स्थान आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में चुनाव से पहले दीपावाली और छठ महापर्व मनाया जाना है। इसके लिए जिले के लोगों को फल से लेकर कई तरह की सामग्रियों की खरीदारी करनी होती है। लेकिन, चुनाव कार्य को लेकर बाजार समिति प्रांगण खाली कराये जाने के चलते लोगों को फलों और जरूरत की अन्य सामग्रियों की खरीदारी में परेशानी आ सकती है। इसका कारण है कि बाजार समिति प्रांगण में लोग एक ही जगह फल से लेकर सभी तरह के सामानों की खरीदारी आसानी से मोल-भाव कर की जाती है। यहां से कई खुदरा बिक्रेता भी खरीदारी कर जिले के विभिन्न जगहों पर अपनी दुकान लगा सामनों की आपूर्ति छठ व्रत में करते ...