जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है। इसी क्रम मे अर्धसैनिक बलों का आना शुरू हो गया है। रविवार को सीआईएसएफ की एक कंपनी मखदुमपुर पहुंची। उन लोगों के ठहरने के लिए बाजार स्थित मिडिल स्कूल में व्यवस्था की गई है। इस संबंध मे बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि फिलहाल एक कंपनी अर्धसैनिक बल आया है। जिनके माध्यम से एरिया डोमिनेशन एवं छापेमारी अभियान आदि चलाया जाएगा। आवश्यकता अनुसार सुरक्षा बल की और कंपनियां आएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...