छपरा, जून 15 -- बैंक सहित कई विभागों ने भेजी है नामों की अधूरी सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कार्मिक कोषांग को दिया है आदेश चुनाव कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ गया है। प्रतिदिन बैठकों का दौर जारी है और नया नया आदेश भी निकाला जा रहा है। चुनावआयोग से मिले निर्देशों की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी के स्तर पर हो रही है। डीएम ने कार्मिक कोषांग को मतदान कार्य में लगने वाले कर्मी से लेकर अफसरों तक की सूची तुरंत अपडेट करने को कहा है। जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया है कि जिस विभाग या जिस संस्थान के कर्मियों की सूची समय से उपलब्ध नहीं कराई जाती है या छुपाई जाती है तो संबंधित कार्यालय प्रधान से लेकर अफसर तक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिला ...