बांका, अक्टूबर 19 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में 11 नवंबर को दूसरे व अंतिम चरण में विधानसभा चुनाव होना है। जिसकी तैयारी को जिला प्रशासन फाइनल टच देने में लगा है। इसके लिए यहां 48 विभागों के कर्मी व पदाधिकारियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है। यहां 14 नवंबर को मतगणना होना है। इसकी ठिक बाद 15 नवंबर से एमएसपी पर किसानों से धान की खरीद की जानी है। जो 15 फरवरी तक चलेगा। इसको लेकर जिले में किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। अब तक क्षेत्र के किसान सहकारी समितियों के जरिये एमएसपी पर अपने धान बेचने के लिए 2666 किसानों ने विभाग की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन किया है। इसके साथ ही एमएसपी पर धान खरीद के लिए सहकारी समितियों का पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सहकारिता विभाग ने सहकारी समितियों से मापतौल का लाइसेंस नवीकरण कराए जाने व ग...