बगहा, नवम्बर 3 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ चुनाव कार्यो का निर्वहन करें। चुनाव कार्यो में लापरवाही एक क्राइम है। इस कार्य में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई तय है। उक्त बातें एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा। वे रविवार की देर शाम बगहा पुलिस केंद्र में पुलिस जवानों को संबोधित कर रहे थे। चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को बगहा पुलिस जिला बल बैशाली जिला को रवाना हुआ। जिन्हें एसपी ने चुनाव दायित्वों को लेकर पुलिस केंद्र में ब्रीफिंग किया। इस दौरान उन्होंने वैशाली जिला में चुनाव ड्यूटी पर रवाना हो रहे पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।एसपी सरोज ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों ...