बक्सर, अक्टूबर 11 -- पेज चार के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को एडीएम अरुण सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में कार्मिक व पोस्टल बैलेट कोषांग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव कार्यों में समयबद्धता, पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस बैठक में चुनाव कार्यों में तैनाती के लिए कर्मिकों का डेटाबेस नवीनकरण, संवेदनशील व महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर कार्मिकों की तैनाती, पोस्टल बैलेट से जुड़े प्रपत्रों की तैयारी, निर्गमन व संधारण की विस्तृत समीक्षा, डाक मतपत्र के लिए सभी पात्र कर्मियों की सूची का सत्यापन, प्रशिक्षण प्राप्त कार्मिकों की जानकारी और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिए गए। वहीं कोषांगों के बीच आपसी समन्वय व त्वरित संचार व्यवस...