छपरा, जून 1 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई प्रकार की तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है। राज्य मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद इस जिले में चुनाव संबंधी सभी प्रकार के प्रथम चरण में होने वाले कार्यों में तेजी आ गई है। जिला प्रशासन पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ गया है। निर्वाचन विभाग भी प्रतिदिन चुनाव संबंधी कार्य को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। राज्य मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश का समय सीमा के भीतर पालन करने पर बल दिया जा रहा है। मतदाता सूची को लेकर बीएलओ से भी अपडेट जानकारी प्रतिदिन उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ले रहे हैं। एक तरफ जहां बीएलओ, वरीय पदाधिकारी और राजनीतिक दल से जुड़े कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण देश की राजधानी दिल्ली में संपन्न हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय में भी तैयारी को तेज क...