भभुआ, नवम्बर 12 -- कार्यालय को खाली कर भवन स्वामियों को सौंपी जा रही है चाबी कार्यकर्ता रात की थकान मिटाने के बाद करने लगे वोटों का हिसाब (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद अब कार्यालयों में ताला बंद कर भवन स्वामी को चाबी सौंपी जाने लगी है। बुधवार को प्रचार सामग्री को बोरे में डाल प्रत्याशी के घर पहुंचाया जा रहा था। मतदान के बाद अब प्रत्याशी व उनके चुनाव प्रबंधक कार्यालय भवन का किराया चूकता करने में लगे हैं। इसके लिए मकान मालिकों से हिसाब किया जा रहा है। भवन स्वामी भी चुनाव संपन्न होने के बाद अपने मकान का पूरा किराया लेने की उत्सुक दिख रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने मदद में अपने भवन का कमरा चुनाव कार्यालय के लिए दे दिए थे। चुनाव कार्यालय में चाय, पान, नाश्ता, भोजन, पेयजल आदि पर किए गए खर्च का भी हिसाब...