मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- भोगांव। हाईकोर्ट के हालिया आदेश के बाद तहसील अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल चुनाव कार्यक्रम की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। यूपी बार काउंसिल के चुनावों के मद्देनजर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 15 नवंबर से 15 फरवरी 2026 तक सभी जिला एवं स्थानीय बार एसोसिएशनों के चुनाव स्थगित करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते दिसंबर में प्रस्तावित चुनाव टाल दिए थे। इस निर्णय के विरोध में कुछ बार एसोसिएशनों द्वारा हाईकोर्ट में रिट याचिकाएं दायर की गई थीं। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने आदेश पारित किया कि यूपी बार काउंसिल के चुनावों के दौरान भी जिला व स्थानीय बार के चुनाव कराए जा सकते हैं। हालांकि इस आदेश के बाद भी तहसील अभिभाषक परिषद में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिषद के अध्यक्ष प्रबोध विक्...