मधुबनी, नवम्बर 10 -- फुलपरास। विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मी सह बेनीपट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय जरैल के विशिष्ट शिक्षक उदय दास पार्टी मिलान करने अनुमंडल मुख्यालय आ रहे थे। रविवार को एन एच 27 पर सिजौलिया में बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी हालत में उसे पुलिस गश्ती दल ने स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया है। इस बात की पुष्टि थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने करते हुए बताया कि चुनाव कर्मी अपने बाइक से अनुमंडल मुख्यालय आ रहे थे जो अनियंत्रित हो कर डीभाईडर से टकरा कर जख्मी हो गए है। उन्होंने बताए कि इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...