सीवान, नवम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों, मतदान कर्मियों समेत अन्य को चुनावी ड्यूटी में ले जाने-ले आने के लिए वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। इसे देखते हुए अब जबकि मतदान में सिर्फ पांच दिन शेष रह गए हैं, वाहनों के अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बताया जा रहा कि जिले में करीब बस, पिकअप, बोलेरो, टाटा मैजिक समेत 3 हजार वाहनों की आवश्यकता चुनावी कार्य के लिए पड़ेगी। इसमें करीब विभिन्न प्रकार के 1700 वाहनों की आवश्यकता पोलिंग पार्टियों के लिए पड़ेगी, वहीं शेष अन्य के लिए। बताते हैं कि वाहन कोषांग द्वारा अबतक 700 से अधिक वाहनों का अधिग्रहण कर लिया गया है। वाहनों को अधिग्रहण करने के बाद विधानसभा वार बनाए गए डिस्पैच सेंटरों पर रखा जा रहा है। 105 सीवान सदर व 110 बड़हरिया विधानसभा के लिए वीएम हाई स्क...