सीवान, नवम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने में सिर्फ सिर्फ चार दिन शेष है, विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए वाहन कोषांग द्वारा वाहनों को जमा कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कारण कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीवान जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों, मतदान कर्मियों समेत अन्य को चुनावी ड्यूटी में ले जाने-ले आने के लिए वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। इसे देखते हुए अब जबकि मतदान में सिर्फ पांच दिन शेष रह गए हैं, वाहनों के अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बताया जा रहा कि जिले में करीब बस, पिकअप, बोलेरो, टाटा मैजिक समेत 3 हजार वाहनों की आवश्यकता चुनावी कार्य के लिए पड़ेगी। इसमें करीब विभिन्न प्रकार के 1700 वाहनों की आवश्यकता पोलिंग पार्टियों के लिए पड़ेगी, वहीं...