रुद्रपुर, जुलाई 23 -- रुद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर 24 जुलाई को जिले के विकासखंड खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर क्षेत्र और 28 जुलाई को विकासखंड रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर क्षेत्र में मदिरा व अन्य मादक वस्तुओं की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी। 24 और 28 जुलाई को संबंधित मतदान क्षेत्रों में ड्राई डे घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना के दिन 31 जुलाई को जिले में ड्राई डे घोषित किया है। इस तिथि को जिले के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले सभी मदिरा व अन्य मादक वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...