बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- ईंट-भट्ठा पर काम करने के लिए जा रहे हैं हजारों परिवार हरियाणा, दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों में मिलता है काम चुनाव से पहले गांवों की रौनक हुई फीकी धनकटनी के लिए नहीं मिलेंगे मजदूर, चिंता में किसान फोटो : पलायन01-राजगीर रेलवे स्टेशन के पास हरियाणा जाते लोग। पलायन02-हरनौत के एक गांव में दूसरे राज्य जाने के लिए ट्रैक्टर पर सामान लादते ग्रामीण। राजगीर/हरनौत, हिन्दुस्तान टीम। विधानसभा चुनाव नजदीक है। उससे पहले दिवाली और महापर्व छठ भी है। इन मौकों पर लोग हर हाल में घर लौटने का प्रयास करते हैं। लेकिन, गरीबी व कर्ज का दंश झेल रहे परिवार इसके बावजूद पलायन कर रहे हैं। जिले के हजारों लोग ईंट-भट्ठों पर काम करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, यूपी जैसे राज्यों का रुख कर रहे हैं। चुनाव से पहले ही गांवों की रौनक फीकी पड़ने लगी है। दर...