नई दिल्ली, जुलाई 2 -- विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में मतदाता सूचियों के स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर) के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बैठक कतई सौहार्द्रपूर्ण नहीं थी। इस बैठक के बाद एसआईआर को लेकर आशंकाएं और बढ़ गई हैं। कांग्रेस की अगुआई में इंडिया गठबंधन की 11 पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। करीब तीन घंटे तक चली मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इससे पहले बिहार में 2003 में एसआईआर हुई थी। उस वक्त लोकसभा एक वर्ष और विधानसभा चुनाव दो वर्ष बाद हुए थे, लेकिन इस बार एसआईआर और सुधार के लिए सिर्फ तीन माह का वक्त है। ऐसे दस्तावेज पेश करना मुश्किल सिंघवी ...